बिलासपुर से उड़ान सेवा शुरू करने का श्रेय राज्य सरकार को-चौबे

बिलासपुर
बिलासपुर से उड़ान सेवा शुरू करने का श्रेय भाजपा नेताओं को दिए जाने पर प्रदेश के कृषि, जल संसाधन और संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे भड़क गए हैं। चौबे ने सोमवार को कहा कि बिलासपुर हवाई अड्डे से उड़ान शुरू होने का श्रेय हमें क्यों नहीं मिलना चाहिए। बिलासपुर को एयरपोर्ट बनाने के लिए सबसे पहले जमीन का आवंटन हमने किया।

शंकर नगर स्थित निवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए कृषि मंत्री ने कहा, बिलासपुर के एयरपोर्ट को बनाने के लिए 27 करोड़ रुपए हमने खर्च किए। वह भी केंद्र सरकार की उड़ान योजना में शामिल हुए बिना। बार-बार हमने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि एयरपोर्ट बनाने का सारा काम कर दिया है। कृषि मंत्री ने कहा, एयरपोर्ट में राज्य सरकार को जितना देना चाहिए था, उससे ज्यादा पैसा दिया गया है। तो हमें इसका श्रेय तो मिलना ही चाहिए ना।

इससे पहले रविवार को रायपुर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, मुख्यमंत्री बघेल ने उनसे मुलाकात की और उडान सेवा शुरू होने का पूरा श्रेय खुद ले लिया। जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और बिलासपुर से भाजपा सांसद अरुण साव ने वहां से हवाई सुविधा शुरू करने के लिए प्रस्ताव दिया था। बिलासपुर से दिल्ली, भोपाल, जबलपुर और प्रयागराज के बीच उड़ान शुरू होने की घोषणा के बाद पुरी पहली बार रायपुर आए थे।

बिलासपुर में हवाई उड़ान सेवा शुरू करने की मांग पुरानी है। पिछले साल स्थानीय संगठनों ने वहां प्रदर्शन शुरू किए। उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल हुई। उसके बाद वहां के काम में तेजी आती दिखी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले दिनों दिल्ली में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की थी। उस समय हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली से बिलासपुर के लिए एयर इंडिया की सेवा शुरू करने की घोषणा की थी.इसके बाद श्रेय लेने के राजनीतिक आरोपों-प्रत्यारोपों को बल मिला। दरअसल इस मामले से बिलासपुर की जनता की भावना जुड़ी है, भाजपा और कांग्रेस दोनों की दलों का निशाना यह भावनाएं ही हैं।

 

Source : Agency

9 + 9 =

Name: धीरज मिश्रा (संपादक)

M.No.: +91-96448-06360

Email: [email protected]